●योगी आदित्यनाथ लखनऊ से कुशीनगर के लिए रवाना।
●सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे में शिकार
हुए बच्चों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया।
●मृतक बच्चों के परिजनों से मिलेंगे योगी
आदित्यनाथ।
●कहा जो भी दोषी है बख्शे नहीं जाएंगे।

स्कूल वैन में 22 बच्चे सवार थे. इस हादसे के बाद सीएम योगी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, पीएम मोदी ने भी दुख जताया है.
पुलिस अधीक्षक ने 13 बच्चों के मरने
की पुष्टि की है, जबकि ड्राइबर के घायल होने की खबर बताया है साथ
ही 8 के गम्भीर होने की खबर है
राहत बचाव कार्य में तेजी
मानव रहित रेलवे क्रोसिंग पर वैन-ट्रेन में
टक्कर हो जाने की घटना की सुचना मिलने स्थानीय प्रशासन व रेलवे प्रशासन मौके पर
पहुंचकर बचाव और राहत कार्यो में तेजी से शुरू कर दिए।
घटना जी सुचना मिलने उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री
घटना की जानकारी लेने कुशीनगर घटना स्थल के मौके पर पहुंच रहे है।
2-2 लाख का मुआवजे का एलान
घटना में मृतक बच्चों के परिवार वालो को रेलवे
प्रशासन की और से 2-2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएंगा।इसका एलान किया
गया
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374