MAINPURI - MLC चुनाव में पर्ची बांटने के विवाद पर मैनपुरी में फायरिंग - INA NEWS
रिपोर्ट : जीत कुमार संवाददाता मैनपुरी
मैनपुरी - मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र के मैंन बाजार तहसील के पास फायरिंग की घटना हुई, आज एमएलसी - MLC चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिस बूथ पर के पास फायरिंग हुई, आज पर्ची बांटने का विवाद इतना बढ़ गया कि बातों ही बात में चार से पांच राउंड फायरिंग शुरू हो गई,
मौके पर भारी पुलिस बल तत्काल पहुँच गया, पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक की बाइक को कब्जे में ले लिया लेकिन युवक फरार हो गया
No comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374