माँ राज राजेश्वरी के दर्शन कर निकले भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा नामंकन दाखिल करने
पोहरी-पोहरी के भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा आज अपना नामंकन पत्र दाखिल करेंगे।
नामांकन से पूर्व शिवपुरी में माँ राज राजेश्वरी के दर्शन कर माता से आशीर्बाद लिया एव उसके बाद नामंकन दाखिल करने निकल गए है।
कोई टिप्पणी नहीं