बसपा जिला कोऑर्डिनेटर ने थामा भाजपा का दामन
- भाजपा प्रत्याशी ने जनपद के सिद्ध पीठ मंदिरों में माथा टेका।
- बसपा जिला कोऑर्डिनेटर ने थामा भाजपा का दामन।
कन्नौज - भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव सुब्रत पाठक को मैदान में उतारा है। जिन्होंने आज से कन्नौज के सभी सिद्ध पीठ मंदिर दर्शन करते हुए सौरिख के हरिभान पुर गोरखपुर में भगवान शंकर के दर्शन कर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया उसके वाद उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सुब्रत पाठक ने कहा कि गठबंधन का मतलब दिल मिले न कि दल मिले गठबंधन तो पति पत्नी का होता जो आखिरी सांस तक चलता है।
जिन्होंने एक दूसरे के पूर्वजों का अपमान किया है ।क्या वह गठबंधन कर सकते है।
वंही बसपा जिला कोऑर्डिनेटर सुखदेव जाटव को भाजपा में शामिल करते हुए कहा कि यह है असली गठबंधन।
पूर्व विधायक अरविन्द प्रताप सिंह ने कहा कि हमने समाजवादी पार्टी में रहकर कार्यकिया लेकिन हमारी बेटी का देहान्त हुआ ठीक 10 दिन बाद सड़क दुर्घटना में पिता जी का स्वर्गवास होगया था। सभी दलों के नेता आये हुए ।और पूर्वमुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने फ़ोन किया था।लेकिन समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आना तो दूर फोन तक नही आया इससे ज्यादा का अपमान होगा।इस अपमान का बदला इस चुनाव में भाई सुब्रतपाठक को जिताकर चुकाएंगे।
कार्यक्रम में तिर्बा बिधायक कैलाश राजपूत, जिलाध्यक्ष आनंद सिंह,ओमी चतुर्वेदी, मुकेश गुप्ता ,शेखर तिवारी,पंकज राजपूत,अशोक राठौर, दिनेश नायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रिपोर्ट धर्मेंद्र सिंह
No comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374