प्रत्याशी किरण लता बादाम सिंह का जनसंपर्क जारी

ग्वालियर - ग्वालियर 15 विधानसभा से भारतीय अपना अधिकार पार्टी की प्रत्याशी किरण लता बादाम सिंह लंम्बे समय से लगातार जनसंपर्क और क्षेत्र वासियो के सुख दुःख मैं साथ देने से पूरे क्षेत्रवासी अब अपना पूरा समर्थन किरण लता को दे रहे हैं और उनके चुनाव प्रचार मैं सभी धर्मों और सभी जातियों के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और किरण लता को शहर जनसंपर्क करने जाते हैं
वहां के लोग उनका फूल माला पहना कर स्वागत करते हैं।और उनको पूरे सहयोग करते हैं 15 ग्वालियर विधानसभा प्रत्याशी किरण लता /बादाम सिंह राजपूत ने घाटमपुर ,घासमंडी ,लधेड़ी क्षेत्र मे सघन जनसंपर्क किया छेत्री जनता रहे पुष्प वर्षा का हार्दिक स्वागत किया
कोई टिप्पणी नहीं