Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

कूड़े का लगा ढेर, दुर्गंध से लोग परेशान


चंपावत - ये चंपावत जिले के पाटी तहसील का नजारा है जहां खुले में कुडा डाल दिया जाता है जिस कारण दुर्गंध से  आने जाने वाले राहगिर परेशान रहते हैं। कूड़े के ढेर में अधिकतर पालीथीन की थैलियां है जिससे पता चल सकता है कि यहां पालीथीन में कितना प्रतिबंध है। देखने की बात यह है कि जहां यह कुडा डाला जा रहा है उससे कुछ दूरी पर तहसील मुख्यालय है। इसी कूड़े के ढेर से होकर तहसील के छोटे बडे कर्मचारी होकर गुजरते हैं लेकिन किसी की नजर इस ढेर पर नहीं पड़ती है। मवेशी यहां पन्नीयों को खाते हुए दिख जाना आम बात है। इस कूड़े के ढेर से ही आदर्श इंटरकालेज को भी  रास्ता जाता है। और कई घर इसके आसपास  हैं लेकिन कूड़े को हटाने को लेकर कोई गंभीर नहीं है। बाजार में कूड़ेदान लगे हैं फिर भी उनका उपयोग नहीं किया जा रहा है। खुल के पालीथीन का प्रयोग हो रहा है और प्रशासन केवल दिखावे की कार्रवाई कर रहा है यह इस कूड़े में पडी पालीथीन से पता चल रहा है। स्वच्छ भारत अभियान का यहां कोई मतलब नहीं है।

रिपोर्ट - सुभाष जुकरियाचंपावत                                       


Post a Comment

0 Comments