Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

आबकारी विभाग महिला अधिकारी का ऑडियो वायरल, डीएम ने दिया जांच का आदेश

आगरा में आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह का ऑडियो वायरल हुआ है, यह ऑडियो देशी शराब के ठेकेदार और आबकारी निरीक्षक के बीच बातचीत का है

आडियों वायरल होने से पहले 25 अगस्त को आबकारी विभाग की टीम ने थाना फतेहाबाद स्थित देशी शराब के ठेके पर छापा मारा था, कार्रवाई के दौरान टीम को ठेके से नकली शराब की 27 पेटियां बरामद हुई थी इस बात की पुष्टि खुद आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह ने की थी,

जिस महिला अधिकारी नीलम सिंह ने कार्रवाई की थी उसी महिला अधिकारी की आॅडियों में बातचीत है.

जिसमें वह पैसे लेकर अपने घर से शराब मफियाओं को नकली शराब देने की बात कह रही है, आॅडियो वायरल होने से ये स्पष्ट हो गया है कि आगरा में नकली शराब का कारोबार खुद आबकारी विभाग करा रहा है.

वायरल आॅडियो पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने पूरे मजिस्टेटी जांच बैठा दी है.

साथ ही आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह को सस्पेंड करने के लिए साशन को भी पत्र लिखने के लिए आबकारी डीओ नीरेश पालिया को निर्देशित किया है.

जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने आबाकारी डीओ नीरेश पालिया को अवैध शराब की बिक्री व नकली शराब की तस्करी में विभागीय संलिप्तता के चलते नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है...।

INA NEWS DESK

Post a Comment

0 Comments