Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

दिल्ली-एनसीआर में आज भी चलेंगी धूल भरी हवाएं


  • दिल्ली-एनसीआर में आज भी चलेंगी धूल भरी हवाएं, अगले तीन दिन बारिश होने की संभावना


दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में लगातार गर्मी और तापमान बढ़ने से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। सोमवार को भी पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। 



अगले दो दिन से तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 मई रात से एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है। इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र पर होने की संभावना है।

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान रविवार के  मुकाबले अधिक दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 40.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.8 दर्ज हुआ है। 

सोमवार दोपहर तीन बजे से पहले तक तीखी धूप के कारण भीषण गर्मी रही। इसके बाद धूल भरी हवाएं चलने से लू के थपेड़े लगते रहे। दोपहर बाद आसमान में बादल छाए और तेज धूल भरी आंधी चली। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

Post a Comment

0 Comments