Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

सरकार के लिए शिक्षकों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ



वाराणसी।
संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (S -4)  उत्तर प्रदेश के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रदेश नेतृत्व के द्वारा चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी कार्यालय में  स्थित हनुमान मंदिर पर रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार कुम्भकर्णीय नींद में सो रही केंद्र व् प्रदेश सरकार को जगाने के लिए बुद्धि -  शुद्धि  यज्ञ किया और यज्ञ के माध्यम से आह्वाहन किया कि सरकार शिक्षकों /कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके बुढ़ापे के सहारा पुरानी पेंशन को तत्काल बहाल करे l
 यज्ञ के बाद आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने सरकार को चेताया कि  सकारात्मक रुख अख्तियार हुए पुरानी पेंशन बहाल करें अन्यथा शिक्षक कर्मचारी  आगामी 2019 के चुनाव में उन्हें सत्ता से बाहर करने का राजनैतिक प्रस्ताव पास कर सबक सिखाएगी  l
  एक प्रस्ताव पास कर शिक्षकों ने विधायकों /सांसदों से भी आह्वाहन किया कि शिक्षक हित में मांग का  समर्थन करें अन्यथा स्वयं भी नयी पेंशन स्वीकार करें l
यज्ञ में प्रमुख रूप से  विनोद उपाध्याय ,शैलेन्द्र विक्रम सिंह ,संतोष सिंह ,आशीष  श्रीवास्तव  ,रवींद्र यादव ,हंसराज सिंह ,राजीव सिंह ,संतोष सेठ ,संजय गुप्ता ,रमेश यादव अजय सिंह ,डॉoराजेश्वर सिंह ,प्रभात  सिन्हा  , श्री निवास सिंह ,सुश्री प्रतिमा ,शुभेष  झा  सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।




रिपोर्ट: महेश कुमार राय वाराणसी

Post a Comment

0 Comments