Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

*सैफी संघर्ष समिति ने किया इंजीनियर नौशाद अली के बसपा से निष्कासन का विरोध*

*सैफी संघर्ष समिति ने किया इंजीनियर नौशाद अली के बसपा से निष्कासन का विरोध*

           आज दिनांक 18/01/2019 को सैफी संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन समिति के राष्टीय कानूनी सलाहकार श्री हबीबुर्रहमान सैफी एडवोकेट के आवास पर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए हबीबुर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि इ० नौशाद अली सैफी निवासी अमरोहा उत्तर प्रदेश वर्ष 2004 से बहुजन समाज पार्टी के निष्ठ्वान कार्यकर्ता हैं। तथा बहुजन समाज पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार एवं बसपा को मज़बूत करने का कार्य पूरी लगन एवं ईमानदारी से कर रहे हैं। जिससे प्रसन्न होकर बहुजन समाज पार्टी द्वारा इंजीनियर नौशाद अली को उ०प्र० के वर्ष 2017 के आम विधान सभा चुनाव का अमरोहा विधान सभा से टिकट देकर चुनाव लडवाया जिसको नौशाद अली ने पूरी हिम्मत एवं ईमानदारी के साथ मेहनत करके चुनाव लड़ा एवं मुरादाबाद मंडल में बसपा के प्रत्याशी के रूप में सर्वाधिक वोट लेते हुए 60,000 मत प्राप्त किये I
      उन्होंने कहा कि  दिनांक 15-01-2019 को बहिन कुमारी मायावती जी के जन्मदिवस के कार्यक्रम समारोह के शुभ अवसर पर कुछ शरारती तत्वों ने प्रोग्राम में आकर व्यवधान डाला जिसका सम्बन्ध इंजीनियर नौशाद अली से जोड़ने की कोशिश कि गयी जबकि पूरे समारोह में नौशाद अली ने पूरे जी जान लगा कर समारोह को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। परन्तु कुछ लोगो ने नौशाद अली के खिलाफ षड़यंत्र रचकर नौशाद अली को पार्टी से निष्कासित करा दिया गया I वह सब एक षड्यंत्र रच कर किया गया है। इस में नौशाद अली की कोई भूमिका नहीं थी।
        इफ्तेखार सैफी एडवोकेट ने कहा कि नौशाद अली को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी को भ्रमित कर षड्यंत्र के तहत निष्कासित कराया गया है। बसपा से निष्कासित किए जाने पर पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर  के समस्त सैफी समाज में रोष व्याप्त है। सैफी समाज बसपा मुखिया बहिन कुमारी मायावती जी से इंजीनियर नौशाद अली का पार्टी से निष्कासन समाप्त कर  बहुजन समाज पार्टी में वापिस लेने की मांग करता है।
        इस अवसर पर मतलूब हुसैन सैफी, हफीज रहमान सैफी, मुजीब रहमान, मास्टर मोहम्मद इस्लाम सैफी, फिरोज सैफी, दिलशाद हुसैन सैफी एडवोकेट, उबैद रहमान सैफी, कप्तान मुस्तकीम सैफी, मुर्तजा, मोईन सैफी, उवैस सैफी, कासिम सैफी, जाहिद सैफी, मोहम्मद इरशाद सैफी एडवोकेट, बैदुलला सैफी सहित अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments