जालौन - आपे पलटी दस लोग घायल
आपे पलटी दस लोग घायल
उरई जालौन आज कोच ऐट मार्ग पर सबारियो से भरी आपे पलटने से एकदर्जन सवारी घायल हो गई जिसकी सूचना मिलने डायल 100 को राहगीरों ने दी लेकिन समय पर पुलिस नहीं पहुंची
जबतक राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिएअस्पताल पहुंचाया ऑर मामला कोच तहसील का है
सूत्रों से मिली जानकारी आपे एट से कोंच आ रही थी तभी ग्राम अंडा के समीप पलट गयीं जिसमे बैठी एक दर्जन सवारियां घायल हो गयी जिसमे गोविंददास पुत्र जर्मन निवासी तिलक नगर कोंच तनीसा पुत्री सलीम निवासी प्रताप नगर कोंच विमल पुत्र मेहरवान गिलोर को कोंच के सी एच सी भेजा गया डाक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया
सुरेन्द्र राजावत ब्यूरो चीफ जालौन
उरई जालौन आज कोच ऐट मार्ग पर सबारियो से भरी आपे पलटने से एकदर्जन सवारी घायल हो गई जिसकी सूचना मिलने डायल 100 को राहगीरों ने दी लेकिन समय पर पुलिस नहीं पहुंची
जबतक राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिएअस्पताल पहुंचाया ऑर मामला कोच तहसील का है
सूत्रों से मिली जानकारी आपे एट से कोंच आ रही थी तभी ग्राम अंडा के समीप पलट गयीं जिसमे बैठी एक दर्जन सवारियां घायल हो गयी जिसमे गोविंददास पुत्र जर्मन निवासी तिलक नगर कोंच तनीसा पुत्री सलीम निवासी प्रताप नगर कोंच विमल पुत्र मेहरवान गिलोर को कोंच के सी एच सी भेजा गया डाक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया
सुरेन्द्र राजावत ब्यूरो चीफ जालौन
No comments