Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

सुल्तानपुर - पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर शिक्षकों नें भरी हुंकार


रिपोर्ट - वागीश कुमार 



सुल्तानपुर - ब्लॉक संसाधन केंद्र कादीपुर में कर्मचारी ,शिक्षक , अधिकारी पेंशन बहाली मंच के बैनर  तले प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रणविजय सिंह की अध्यक्षता में विकासखण्ड के अध्यापको की मीटिंग हुई जिसमें 21 जनवरी को तिकोनियापार्क में आयोजित धरना प्रदर्शन को मजबूती प्रदान करने की अपील की गयी ।
बैठक को संबोधित करते हुए  पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्र ने कहा कि संगठन के आह्वान पर सभी शिक्षक 21 जनवरी को ससमय तिकोनियापार्क पहुँचकर धरनें को सफल बनाएं जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके ।शिक्षक संघ के अध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर दिनांक 21 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन होना  सुनिश्चित हुआ है , जिसके क्रम में सुल्तानपुर में 21 जनवरी को तिकोनियापार्क में धरना प्रदर्शन होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें कादीपुर की प्रतिभागिता शत प्रतिशत होना आवश्यक है।बैठक को संबोधित करते हुए अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ अम्बिकेश प्रताप सिंह नें पुरानी पेंशन की बहाली हेतु हर संघर्ष के लिए हर समय तैयार रहने की अपील की और लोकसभा चुनाव से पहले पूरी ताकत लगाने पर बल दिया ।अटेवा अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए हो रहे हर महायज्ञ में हर शिक्षक को आहुति डालने के लिए तैयार रहना चाहिए ।प्राथमिक विद्यालय कटसारी प्रथम के प्रधानाध्यापक श्री विजयप्रताप सिंह ने शिक्षकों को एकजुट रहते हुए निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार रहने के लिए अपील की ।बैठक में तहसील प्रभारी देवीप्रसाद पाल,सुनील पांडेय,रविशंकर मिश्र, सुशील मिश्र, अमरेश कुमार,अरुण सिंह,अनिल यादव, सविता सिंह, जागृति सिंह,प्रियंका सोनी, ओमप्रकाश, गुरुदेव मौर्य, दिनेश चंद्र, विजयप्रताप सिंह, आनंद त्रिपाठी,  विवेक सिंह, प्यारेलाल गुप्ता, संतोष चौरसिया , पीयूशकुमार , राहुल मिश्र , रमेश चौबे, राकेश कुमार प्रजापति, पंकज सिंह, उदयप्रताप सिंह , तनवीर अहमद, अरविंद वर्मा, रंजीत राय , सुरेशचंद्र पाल, सुरेशचंद्र पाल, नागेंद्र शर्मा, फूलचंद्र, रामदृश्य, लालचंद, संतोष कुमार तिवारी, अखिलेश मौर्य, विकास कुमार, विनोद कुमार सहित सैकड़ों अध्यापक/ अध्यापिकाएं उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments