Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

सुल्तानपुर - उपभोक्ताओं को सरचार्ज समाधान योजना का लाभ देने हेतु महाकैम्प का आयोजन।

रिपोर्ट - वागीश कुमार 

योगी सरकार द्वारा 02 किलोवाट घरेलू, व्यावसायिक, निजी नलकूप उपभोक्ताओं को सरचार्ज समाधान योजना के तहत सौ प्रतिशत की ब्याज माफी की सौगात।

सुलतानपुर।। अधीक्षण अभियंता असलम हुसैन ने योगी सरकार द्वारा संचालित सरचार्ज समाधान योजना के अंतर्गत खण्डीय कार्यालय, उपखण्डीय कार्यालय/ 33 केवी उपकेंद्र दरियापुर व डाकखाना पर प्रतिदिन कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के निर्देश सम्बंधित अधिशाषी अभियन्ताओं को दिए थे।
आज नगर के डाकखाना स्थित 33 केवी विद्दुत उपखंड पर महाकैम्प का आयोजन किया गया। अधिशाषी अभियंता बालकृष्ण प्रजापति ने बताया कि उपभोक्ताओं को योजना के प्रति आकर्षित एवं लाभान्वित करने हेतु आज महाकैम्प का आयोजन कर  सरचार्ज समाधान योजना के अन्तर्गत 02 किलोवाट घरेलू, व्यावसायिक व निजी नलकूप के उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत दिसम्बर 2018 के विद्दुत बिल भुगतान सरचार्ज के रूप में लगाई गई धनराशि में 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है । पंजीकरण - दिसम्बर 2018 तक के विद्दुत बीजक में प्रदर्शित मूल धनराशि (विलंबित भुगतान सरचार्ज राशि को छोड़कर) की 30 प्रतिशत धनराशि पंजीकरण धनराशि के रूप में जमा करना होगा। पंजीकरण खण्ड कार्यालय, उपखंड कार्यालय एवं निकटतम जन सुविधा केंद्र तथा समस्त विद्दुत उपकेंद्रों पर कराया जा सकता है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है। उन्होंने सभी जिले के विद्दुत उपभोक्ताओं से योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।
महाकैम्प में उपखंड अधिकारी ई. केशरी प्रसाद, अवर अभियंता ई. धर्मनाथ प्रसाद, विजय सिंह, राजेश यादव, अमित कुमार, पंकज माथुर एवं अन्य विद्दुत विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments