Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम उठा गांव

गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम उठा गांव

न्याय के लिए दर दरभटक रहा

जालौन  कभी जनपद जालौन के कुठौंद क्षेत्र में डकैतों का साम्राज्य हुआ करता था उस समय डकैतों की राइफलों की आवाज बंदूकों की गड़गड़ाहट की गूंज आये दिन सुनने को मिलती थी।लेकिन लोग एक दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद इस क्षेत्र की जनता के दिमाक से भय खत्म हो गया था कि अचानक जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरी गहरवार में 27-12-2018 को  शाम चार वजे अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गाँव वालों के दिमाक में एक वार फिर वही डकैतों का मंजर ध्यान आ गया गाँव की जनता अपने घरो में दुबक गयी।जब गोलियों का शोर खत्म हुआ तो पता लगा वह ग्राम प्रधान जीतू शुक्ला है।जो अपने अपने पांच छः साथियो के साथ बंदूको से लैस था तो लोगो के और होश उड़ गए । जीतू के सामने गाव की जनता तो बहुत छोटी बात है कुठौंद थाने की पुलिस भी उसकी गुंडई की हनक मानती है।जीतू पर 1 दर्जन के ऊपर अपराधिक मामले दर्ज है।किसी पुलिस वाले कि हिम्मत नही है जो जीतू के सामने बोल सके।चार पांच साथियो के साथ हमेशा अवैध राइफलें लेकर चलता है।यहाँ तक जब उक्त जीतू को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो जीतू ने अपनी जगह किसी दूसरे को जेल पहुचा दिया और खुद बाहर घूमता रहा।जब पुलिस को पता लगा तो पैरो के तले से जमीन खिसक गई।अब पीड़ित अनूप शुक्ला न्याय की आस लगाए लगातार पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है।लेकिन पुलिस डर की बजह से कोई कार्यवाही नही कर रही है।अब देखना यह है कि पीड़ित को न्याय कहा से मिलेगा और कब मिलेगा।

सुरेन्द्र राजावत ब्यूरो चीफ जालौन

Post a Comment

0 Comments