Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

जालौन अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई , 2 कंपनियां ब्लैकलिस्ट सर्वेयर निलंबित खनिज अधिकारी से जवाबतलब

जालौन
अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई , 2 कंपनियां ब्लैकलिस्ट सर्वेयर निलंबित खनिज अधिकारी से जवाबतलब



उरई। अवैध खनन को ले कर जिले में बड़ी गाज गिरी । खनिज विभाग की तेजतर्रार विशेष सचिव रोशन जैकब ने एक दिन पहले जनपद के खनन क्षेत्रों में आकस्मिक दौरा किया जिसमें अवैध खनन के साक्ष्य मिलने के बाद उन्होने 2 पट्टे निरस्त कर इनसे संबंधित कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड करने के आदेश जारी कर दिये, साथ ही खनिज विभाग के सर्वेयर को निलंबित कर जिला खनिज अधिकारी का जवाबतलब कर लिया ।

गुरुवार को सूचना विभाग के माध्यम से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि कदौरा क्षेत्र में पथरेहटा के वेतबा खनन क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव रोशन जैकब को अवैध खनन के सुबूत मिले । इस पर उन्होने यूरेका माइंस और एसोसिएट कामर्स नाम की 2 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनके पट्टे निरस्त करने और उन्हे ब्लैक लिस्ट करने के आदेश जिलाधिकारी को दिये ।

उधर डकोर ब्लाक के बन्धौली में खनन पट्टे की गलत पैमायश करने की वजह से सर्वेयर रामनाथ यादव को निलंबित कर दिया । ग्राम भेड़ीखुर्द में स्वीकृत खनन पट्टों की दोबारा पैमायश कराने का आदेश जारी करने के साथ जिला खनिज अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने के लिए जिलाधिकारी से कहा ।

सुरेन्द्र राजावत ब्यूरो चीफ जालौन

Post a Comment

0 Comments