Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

बुलंदशहर जिला कारागार में मनोरंजन खेल कार्यक्रम

बुलंदशहर - जनपद की जिला कारागार में चल रहे बंदियों के मनोरंजन खेल का लगातार तीसरे दिन भी चला खेल।

साप्ताहिक खेल के चलते आज गोला फेंक खेल का रखा गया कार्यक्रम। जिसमें प्रथम पाली में कुल 102 बंदियों ने भाग लिया खेल में चार किलो के गोला फेंक में साजिद प्रथम, संदीप द्वितीय,और रविन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। और कौशल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरी पाली में 54 बंदियों ने खेल में भाग  लिया जिसमें पांच किलो भार के गोला फेंक में प्रथम स्थान साजिद, द्वितीय स्थान रविन्द्र, एवं तृतीय शिवहरि नामक बंदी खिलाड़ी ने स्थान प्राप्त किया। 


जेल अधीक्षक ओ. पी. कटियार के साथ जेलर राजेश कुमार पांडेय डिप्टी जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी डिप्टी जेलर नागेश सिंह और चिकित्साधिकारी डॉ के. के. सिंह के साथ अन्य अधिकारी गणों ने मिलकर खेल में भाग लेने वाले बंदियों को धन्यवाद दिया। और सभी बंदियों को समाज सुधार कार्य हेतु सजा पूरी करने के बाद  जेल से रिहा होने पर सामाजिक कार्यो व जनहित कार्यो के लिए दिए गये बंदियों को सुझाव।  मार्गदर्शन हेतु प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है जेल के अंदर ज्ञानवर्थक पुस्तके साथ ही स्वस्थ के प्रति सतकर्ता ओर अनुशासन के नाम पर चर्चित है जनपद की जिला जेल।

रिपोर्ट राजकुमार शर्मा

Post a Comment

0 Comments