Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

चुनावों को ध्यान में रख निकाला गया फ्लैग मार्च

गजेन्द्र वर्मा:-

चुनावों को ध्यान में रख निकाला गया फ्लैग मार्च,आगे आगे पैदल चले एसपी कलेक्ट

शिवपुरी
कलेक्टर डीएम शिल्पा गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को मद्येनजर रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर के मुख्य मार्गो से होकर पुलिस एवं बीएसएफ की 178 वीं बटालियन फोर्स द्वारा फ्लेग मार्च निकाला गया।
फ्लेग मार्च माधव चैक से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों मीट मार्केट, फिजिकल रोड़ होते हुए विष्णु मंदिर, नीलगर चैराहा, सुभाष पार्क, झॉसी तिराहा, गुरूद्वारा चैराहा होते हुए दुर्गा टॉकीज होते हुए माधव चैक पर समाप्त हुआ। कलेक्टर शिल्पा गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा फ्लैग मार्च की शरूआत की गई, फ्लैग मार्च में अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी सुरेश चंद्र दोहरे रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात परि. डी.एस.पी. कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राकेश शर्मा, सुबेदार भानूप्रताप सिकरवार एवं शिवपुरी सब डिविजन के थाना कोतवाली, फिजिकल, देहात, पुलिस लाईन का बल एवं बी.एस.एफ. 178वीं बटालियन एवं पी.टी.एस. तिघरा के लगभग 220 जवानों एवं अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।
*26 नवम्बर की शाम से मतदान समाप्ति तक बंद रहेगी शराब की दुकानें*
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिल्पा गुप्ता ने विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु 28 नवम्बर 2018 को मतदान होने के कारण 48 घण्टे पूर्व 26 नवम्बर 2018 को सांय 05 बजे से मतदान समाप्ति तक और मतगणना 11 दिसम्बर 2018 को शिवपुरी जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकाने, एफ.एल-3, एफ.एल-6, एफ.एल-7, देशी मदिरा बॉटलिंग यूनिट (सीएस-1बी) व भण्डागार तथा विदेशी मदिरा भाण्डागार को पूर्णत: बंद रखा जाकर मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।

Post a Comment

0 Comments