Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में चतुर्कोणीय मुकाबला

गजेन्द्र वर्मा:-

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव  पोहरी  विधानसभा में चतुर्कोणिय संघर्ष प्रत्याशियों के बीच बन गया है  पोहरी विधानसभा चुनाव  पोहरी में संघर्ष की स्थिति के बनते ही कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा  एवं भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद भारती यह दोनों का एक ही जाति के है अगर देखा जाए तो यह धाकड़  जाति को विलोंग करते हैं साथ ही अभी तक इस विधानसभा में एक बार ऐसा मौका है आया कि यहां पर ब्राह्मणों का और कुशवाह के तालमेल  से एक बार पूर्व विधायक हरि बल्लभ शुक्ला ने राष्ट्रीय समानता दल से विजय प्राप्त की निश्चित तौर पर ब्राह्मण जाति से एकमात्र आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र व्यास बचे हैं क्योंकि विगत दिवस भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक पालीवाल ने आज अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया संघर्ष सामने दिखाई देता है  सुरेश राठखेड़ा, प्रहलाद भारती एक ही समाज से हैं दूसरी ओर कैलाश कुशवाह जो कि कुशवाह समाज से हैं तो और तीसरी और अगर हम देखें तो ब्राह्मण समाज  के प्रत्याशी नरेंद्र व्यास  हमें सामने दिखाई दे रहे हैं देखना यह है कि चतुर्कोणिय संघर्ष में धाकड़ समाज आमने-सामने है इधर कुशवाह समाज के बसपा प्रत्याशी दलित वर्ग मतदाताओं के सहयोग से विधानसभा तक पहुंचने का रास्ता साफ होता है मगर इनके रास्ते की रुकावट आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र व्यास है चतुर्कोणिय संघर्ष मे नरेंद्र व्यास को भी एक मौका अपनी तैयारियों के बल पर ब्रह्माण्ड मतदाताओं के सहयोग से विधानसभा पहुचने का रास्ता साफ दिखाई देता है

Post a Comment

0 Comments