Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

नाम निर्देशन प्राप्ति के अंतिम दिन इन लोगों ने किये नामांकन दाखिल

गजेन्द्र वर्मा:-

विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु जिले में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के अंतिम दिन विधानसभावार उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत नामांकन की स्थिति इस प्रकार है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 करैरा(अजा) के लिए अर्जुन लाल (आम आदमी पार्टी), शालिकराम (माँ संकल्प जनता पार्टी), लच्छीराम कोली (राष्ट्रीय सोशित समाज पार्टी), करन सिंह (आजाद भारत डेमोक्रेटिक पार्टी), धर्माराम(निर्दलीय), कु.मनीषा वर्मा(शिवसेना), राजू खटीक(निर्दलीय), कल्याण चंदेल(निर्दलीय), अशोक(निर्दलीय), राजकुमारी पत्नि विष्णुदयाल(निर्दलीय), प्रागीलाल पुत्र हल्केराम(निर्दलीय), संतोष(निर्दलीय), बलराम (निर्दलीय), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 पोहरी के लिए सतेन्द्र (निर्दलीय), आशाराम (बहुजन संघर्ष दल), अजय सिंह(निर्दलीय), अजमेर सिंह(जनता अधिकार पार्टी), हरिकिशन(राष्ट्रीय लोक समता दल) नंदकिशोर(जय प्रकाश जनता दल), कैलाश(निर्दलीय), रामसहाय(भारतीय राष्ट्रीय मजदूर दल), विवेक(प्रजातांत्रिक समाजवादी पार्टी), राजेन्द्र (निर्दलीय), रामकुमार(निर्दलीय), ताराचंद्र(निर्दलीय), मनोज(निर्दलीय), हरिसिंह(निर्दलीय), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 25 शिवपुरी के लिए राजेन्द्र सिंह (बहुजन संघर्ष दल), शिशुपाल(निर्दलीय), राजकुमार(निर्दलीय), पंजाब सिंह(निर्दलीय), वीरेन्द्र आदिवासी(निर्दलीय), राकेश कुशवाह (आजाद भारत डेमोक्रेटिक पार्टी), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26 पिछोर में हरिज्ञान(बहुजन संघर्ष दल), जितेन्द्र सिंह (प्रगतिशील मानव समाज पार्टी), रामरतन(आजाद भारत डेमोक्रेटिक पार्टी), लालराम(बहुजन समाज पार्टी), महेन्द्र सिंह(निर्दलीय), कोमल प्रसाद कुशवाह(निर्दलीय), कमल सिंह लोधी(निर्दलीय), शंकर सिंह (निर्दलीय), सुनील पाण्डे(राष्ट्रीय आजाद मंच) और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 27 कोलारस में महेन्द्र (निर्दलीय), मंगल सिंह (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी), नवल सिंह(निर्दलीय), मनीष(निर्दलीय), धनीराम(बहुजन संघर्ष दल), कमलेशपुरी(निर्दलीय), रवीन्द्र राय (निर्दलीय), रामनिवास(राष्ट्रीय समानता दल), महेन्द्र सिंह (निर्दलीय), संतोष (आम आदमी पार्टी), रमेश आदिवासी(निर्दलीय), गोपाल सिंह कुशवाह(भारतीय अपना अधिकार पार्टी) ने आज नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।

Post a Comment

0 Comments