Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

व्यापार की नहीं व्यापारियों की हो रही हत्या : एड.पीयूष शर्मा

त्यौहार के समय सीवेज खुदाई से व्यापार की नहीं व्यापारियों की हो रही हत्या : एड.पीयूष शर्मा

कोर्ट रोड़ पर सीवजे खुदाई से व्यापार होगा प्रभावित, आप पार्टी ने  अविलंब की रोक की मांग

शिवपुरी- देश की मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे उल-जुलूल कायदे कानून लाकर आमजन को परेशान कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय पर अब सरेआम सीवेज खुदाई के नाम पर कोर्ट रोड़ को छलनी किया जा रहा है ऐसे में भरे त्यौहार के समय से यहां कोर्ट रोड़ पर जितने भी लोग व्यापार कर रहे है उसमें व्यापारी नहीं बल्कि उनके व्यापार की सरेआम हत्या हो रही है 

आम आदमी पार्टी इस तरह की खुदाई का पुरजोर विरोध करती है जो किसी भी तरह से व्यापार को प्रभावित करें, यदि खुदाई करनी ही है तो इसके लिए त्यौहार के बाद का शेष समय पड़ा हुआ है लेकिन जनता को परेशान करना, उनके व्यापार को डुबोना भाजपा की नीति है 

हम इस तरह की खुदाई को लेकर जिला प्रशासन से मांग करेंगें कि दीपावली त्यौहार के मद्देनजर यह खुदाई रोकी जाए और व्यापारियों को त्यौहार के समय अपने व्यापार को करने दिया जाए ताकि वह भी अपने घर-परिवार का अच्छी तरह से भरण-पोषण कर सके। उक्त बात कही आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक व विधानसभा शिवुपरी से घोषित प्रत्याशी एड.पीयूष शर्मा ने जिन्होंने भरे त्यौहार पर कोर्ट रोड़ खुदाई कार्य की पुरजोर निंदा की और इसे भाजपा सरकार की हठधर्मिता बताते हुए चुनावी फायदे के रूप में निरूपित किया।

अपने प्रेस को जारी बयान में एड.पीयूष शर्मा ने कहा कि यदि सरकार को ऐसे ही जनता के जनहितैषी कार्य सीवेज, जलावर्धन करने हैं तो इसके लिए चुनावी समय ही क्यों तय किया और ऊपर से भरे त्यौहार पर कोर्ट रोड़ खोदा पूरे व्यापारी नहीं उसके व्यापार की हत्या करने के समान है, आप पार्टी ने सदैव आम आदमी का साथ दिया है और आज मुश्किल की घड़ी में हम कोर्ट रोड़ के व्यापारियों के साथ है कि वह किसी भी प्रकार से अपने व्यापार को लेकर परेशान ना हो, त्यौहार में ही तो दुकान-व्यापार चलता है हम इसे प्रभावित नहीं होने देंगें। कोर्ट रोड़ पर की जाने वाली खुदाई से जहां त्यौहारी समय में अधिक भीड़-भाड़ रहेगी तो वहीं आमजन की अधिक संख्या होने के कारण सीवेज की गहरी खुदाई में किसी भी तरह की जनहानि की संभावनाऐं भी प्रबल होंगी, इसलिए अविलंब रूप से यह खुदाई कार्य रूकना चाहिए और त्यौहार व विधानसभा चुनावों के बाद यदि पूरी कोर्ट रोड़ खोदकर यहां सीवेज लाईन डाली जाए तो ही यह जनहित में उचित होगा। इस मामले को लेकर एड.पीयूष शर्मा ने अतिशीघ्र जिला प्रशास से त्यौहार के समय कोर्ट रोड़ के सीवेज निर्माण कार्य को रोकने की मांग करेंगें और जनहित में त्यौहार और विधानसभा चुनाव बाद खुदाई हो इसे लेकर जनहितैषी अपील भी करेंगें।

Post a Comment

0 Comments