Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

कण्ट्रोल रूम प्रभारी के स्थांनान्तरण पर दी विदाई पार्टी

गजेन्द्र वर्मा:-





पुलिस कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि. (रे.) जितेन्द्र शाक्य को उनके जिला शिवपुरी से इंदौर स्थानान्तरण होने पर पुलिस कण्ट्रोल रूम स्टाॅफ द्वारा विदाई पार्टी दी गई। इनका कार्यकाल अगस्त 2015 से शुरू हुआ, इनके कार्यकाल में पुलिस कण्ट्रोल रूम द्वारा टेक्नोलोजी का सही तरीके से उपयोग करते हुए सूचनाओं का आदान प्रदान बड़े अच्छी रफ्तार और एक्यूरेसी के साथ प्रत्येक सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को तत्काल सुूचित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जैसे व्हाट्सएप्प पर जिले के समस्त अधिकारीयों को अधिकारी ग्रुप के माध्यम से जोड़ा ताकि सूचनाओं के आदान-प्रदान में ज्यादा समय न लगे, इसी प्रकार मीडिया को पुलिस से जोड़ने के लिए मीडिया ग्रुप बनाया ताकि समाचार पत्रों के माध्यम से पुलिस की सफलताओं की जानकारी प्रेसवार्ताओं के जरिये आमजन तक पहॅुच सकेे इस प्रकार पुलिस और मीडिया के बीच अच्छा तालमेल बनाकर मीडिया प्रभारी का कार्य वखूबी निभाया। साथ ही 100-डायल वाहन का अच्छे से संचालन किया गया एवं सी.सी.टी.व्ही. कैमरों का प्रभारी अधिकारी रहते हुए सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की मदद से कई केस साॅल्व किए हैं,नशीले पदार्थों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  पुलिस अधीक्षक शिवुपरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में चलित थानाों के सफलतम संचालन के लिए इन्हे 15 अगस्त पर सम्मानित किया गया। इन्होने शिवपुरी पुलिस की छवि सुधारने के काफी प्रयास किए है, हम इनके उज्जवल भविष्य की कामनाऐं करते हैं।

इस अवसर पर पुलिस कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि.(रे.) बृजेन्द्र राजपूत,आर. शम्भूदयाल, आर.धर्मेन्द्र, आर.मुकेश, आर.श्याम, आर.पुष्पेन्द्र, आर.प्रदीप सहित एफ.आर.व्ही. स्टाॅफ व पुलिस कण्ट्रोल रूम का अन्य स्टाॅफ उपस्थित रहा।


Post a Comment

0 Comments