Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

स्पेन मास्को हर जगह गांधी - के.पी.सिंह

गजेन्द्र वर्मा:-
शिबपुरी - मेने स्पेन मास्को सहित बिभिन्न देशों में गांधी जी की प्रतिमा चौराहों और पार्कों में देखी ऐसे कई देश हैं जहां गांधी जी शायद ही कभी गये हों वहां भी ये देखने को मिला गांधी एक विचार है जो पूरे विश्व में फैला हुआ है उक्त वक्तव्य पूर्व मंत्री एवं पिछोर बिधायक केपी सिंह कक्का जू ने गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर गांधी सेवाश्रम पर आयोजित कार्यक्रम में दिया कार्यक्रम के प्रमुख बक्ता डॉं अरबिन्द दुबे ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े ही आलोचनात्मक तरीके से गांधी जी की जनसेवा में मानव जाति के प्रति समर्पण को समझाया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ.परशुराम शुक्ल 'विरही' जी ने गांधी जी के अतिस्मरणीय पहलूओं पर प्रकाश डाला गांधी सेवाश्रम पर सुबह झण्डा वन्दन के उपरान्त राष्ट्रीय गीत गाया गया उसके उपरान्त गांधी-शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पण के पश्चात गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन पं.आत्मानन्द शर्मा एवं पं.हेमंत शर्मा द्वारा किया गया इसके वाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा शाम के कार्यक्रम के पश्चात गांधी सेवाश्रम के अध्यक्ष पं.श्री पं.श्री प्रकाश शर्मा सचिव राजेन्द्र गर्ग ने मुख्य अतिथि केपी सिंह तथा डॉ विरही और डॉ. अरबिन्द दुबे का शॉल श्रीफल से सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन राम पंडित ने किया अन्त में सेवादल के कार्यकर्ताओं ने हार पहनाकर कक्का जू का सम्मान किया कार्यक्रम के उपरान्त प्रसाद का वितरण किया गया

Post a Comment

0 Comments