Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

फीचर फिल्म-प्यार को सलाम की शूटिंग शिवपुरी मे चल रही है.

गजेन्द्र वर्मा:-

🔹म.प्र.का पहला फिल्म स्टूडियो शिवपुरी मे बनायेगे फिल्म निर्माता विनोद गुर्जर.
----------------------------------------
शिवपुरी। रीत मोशन पिक्चर्स के बेर तले  फीचर फिल्म'प्यार को सलाम 'की शूटिंग विगत पन्द्रह दिनों से शिवपुरी के विभिन्न सुन्दर स्थलों पर चल रही है.
उपरोक्त फिल्म का निमार्ण, शिवपुरी मे ही जन्मे विगत 20बर्षों से कला की दुनियां मुबई मे बार- बार जाकर  संघर्ष करने के उपरांत हार नहीं मानने बाले,फिल्म निमार्ण की बारीकियां समक्ष ने,तथा फिल्म लाईन मे श्रेष्ठ संपर्क बनाने के बाद विगत बर्ष फिल्म निर्माता विनोद गुर्जर ने  फीचर फिल्म-'ये आशिकी हमको बताये 'का निर्माण किया .उक्त फिल्म सेसंर के लिए जमा की गई है.इस फिल्म की शूटिंग भी शिवपुरी मे एक महिने चली थी.सेसंर प्रमाण-पत्र मिलते ही संपूर्ण देश मे रिलीज होने बाली है.
फिल्म निर्माता विनोद गुर्जर ने दूसरी फीचर-' फिल्म-प्यार को सलाम' का निर्माण प्रारंभ किया है.इस फिल्म की शूटिंग शिवपुरी मे हो रही है.फिल्म पुर्नजन्म की प्यार की प्रख्यात कथा पर आधारित है .उपरोक्त फिल्म के निद्रेशक एवं छायाकार,दादा साहेब फालके के वन्शज,अनेक मराठी, गुजराती, तमिल,हिन्दी फिल्मों मे निद्रेशन का कार्य कर चुके,प्रख्यात फिल्म एक्टिंग प्रशिक्षक देव सावलानी(मुबई) द्धारा किया जा रहा है.
फिल्म' वास्तव 'फेम कलाकार संजय नरनेकर,टी.व्ही.सीरियल'हम पाँच'फेम तन्नाज ईसरानी, प्रख्यात कलाकार मुस्ताक खान,रमेश गोयल,सहित अनेक नये कलाकार अभिनय कर रहे है.केमरामेन देव,सन्नी,स्पनिल,है.फिल्म मे गीतकार  हरजीत सिंह पंजाबी द्धारा लिखित पाँच गाने है ,संगीत सेन्डी ने दिया है.इन गानों को रेड रिविन कंपनी ने रिलीज किया है.जियो मीयुजिक ने प्रसारण किया है.गानों को डायल टोन जीयो से मोबाइल पर बनाई
 जा सकती है.
विनोद गुर्जर के अनुसार फिल्म निमार्ण के लिए म.प्र. मे फिल्म शूटिंग के लिए सबसे सुन्दर लोकेशन शिवपुरी मे है.शिवपुरी मे फिल्म स्टोडियो की स्थापना मै करना चाहता हुँ.म.प्र.सरकार से मै जमीन के लिए पहल करुंगा. शिवपुरी मे अनेकों फिल्मों की शूटिंग हुई है ओर हो रही है.
विनोद गुर्जर ने बताया कि फिल्म 'प्यार को सलाम की 'अधिकाँश शूटिंग शिवपुरी मे ही करेंगे.शूटिंग के उपरांत संपादन का काम मुबई मे होगा.

Post a Comment

0 Comments