Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

अचानक आई बाढ़ के चलते सेना का रेस्क्यू


शिवपुरी    सुल्तानगढ़ वाटरफॉल में अचानक आई बाढ़ के  चलते सेना का रेस्क्यू आॅपरेशन काफी देर से शुरू हुआ और इसके चलते 40 लोग बाढ़ के पानी में फंसे रह गए। 

अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू आॅपरेशन बंद कर दिए गए थे।  सरकार सुबह होने का इंतजार कर रही थी कि तभी मोहन के 3 ग्रामीण जवान आए और मौत बनकर दौड़ रहे बाढ़ के पानी को चीरते हुए ना केवल बाढ़ में फंसे हुए 40 लोगों तक पहुंच गए बल्कि सभी को सुरक्षित बाहर भी निकाल लाए। 

सेना का हेलीकॉप्टर केवल 5 लोगों को बचा पाया

कल शाम से सुल्तानगढ के वाटर फॉल में अचानक आई बाढ के कारण चट्टान पर 47 सैलानी फंस गए थे। रेस्क्यू के लिए हैलीकॉप्टर बुलाया गया। हैलीकॉप्टर ने 5 लोगों को सुरक्षित बहार निकाल लिया लेकिन अंधेरो होने के कारण हैलीकॉप्टर ने फिर उडान नही भरी। जलसैलाब के बीच फंसे 40 लोगों की सांसे अटकी छोडकर चला गया घटना के सुनते ही मौके पर केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर खेल मंत्री यशोधरा राजे       सिधिंया के अलावा पोहरी विधायक प्रहलाद भारती घटना स्थल पर मौजूद रहे इसके अलावा पोहरी जनपद अध्यक्ष प्रध्युमन वर्मा तथा जिले आला अधिकारी कलेक्टर शिल्पा गुप्ता एसपी राजेश हिंगणकर के अलावा कई थानो के थाना प्रभारी मौजूद रहे


Post a Comment

0 Comments